Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बरेली में पति-पत्नी समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या – Sabguru News
Home Breaking बरेली में पति-पत्नी समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या

बरेली में पति-पत्नी समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या

0
बरेली में पति-पत्नी समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या
five member of a Family killed at hafizganj area of Bareilly
five member of a Family killed at hafizganj area of Bareilly
five member of a Family killed at hafizganj area of Bareilly

लखनऊ/बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। पति, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बरेली में हाफिसगंज थाना क्षेत्र के टेहरा गांव में मंगलवार सुबह वहां के निवासी सच्चन सिंह की पत्नी और तीन बच्चों की खून में सनी लाश उनके घर में मिली। थोड़ी देर बाद सच्चन सिंह की भी लाश घर से करीब एक किमी दूर मिली। सभी की धारदार हथियार से हत्या की गयी है।

जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर रहे हैं। पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके भारद्वाज ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पारिवारिक विवाद ही इस सामूहिक हत्याकांड का मूल कारण माना जा रहा है। उनका मानना है कि हत्या देर रात हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतक परिवार बहुत ही गरीब था। प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि सच्चन सिंह का अपनी पत्नी, मां और भाई से विवाद था। कल देर रात शराब पीने के बाद उनमें झगड़ा भी हुआ था। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस पारिवारिक विवाद के अलावा कई और पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

https://www.sabguru.com/man-was-killed-over-an-extramarital-affair/