मुंबई। कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा के खिलाफ भाजपा व मनसे ने जहां मोर्चा खोल दिया है, तो वहीं अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता आभा सिंह ने भी उनके विरोध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
रिश्वत के मामले में प्रधानमंत्री को ट्वीट करना व मनपा के एक अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने से वे विवादों से घिर चुके हैं। यदि कपिल शर्मा दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें तीन साल तक की कैद हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा का गोरेगांव स्थित डीएलएच एन्क्लेव की नौवीं मंजिल पर फ्लैट है। कपिल शर्मा के विरोध में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि उन्होंने फ्लैट में अवैध निर्माण किया है।
इसी क्रम में भाजपा ने जहां कपिल शर्मा के विरोध में प्रदर्शन किया है, वहीं मनसे ने भी पुलिस अधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत पत्र दिया है। मनपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपिल के अलावा एफआईआर में अन्य फ्लैट मालिकों और बिल्डर के खिलाफ भी शिकायद दर्ज करवाई गई है।
बताया जा रहा है कि मनपा के पी-दक्षिण कार्यालय ने ओशिवारा पुलिस थाने में कपिल और उनकी सोसायटी में रहने वाले कुछ अन्य लोगों के अलावा बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने भी बताया कि एफआईआर में दर्ज मकान मालिकों ने अभी तक अवैध निर्माण नहीं हटाया है और न ही मनपा को कोई जवाब दिया है।
मनपा ने इसके लिए एमआरटीपी के तहत नोटिस भेजा है। अब अगर कपिल शर्मा के विरोध में एमआरटीपी के तहत कार्रवाई होती है तो उन्हें तीन साल तक की कैद हो सकती है।
अच्छे दिन वाले ट्वीट पर कपिल शर्मा ने पीएम से माफी मांगी
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने रिश्वत की शिकायत करते हुए मोदी से पूछा- क्या यही हैं ‘अच्छे दिन?’
https://www.sabguru.com/comedian-kapil-sharma-writes-to-pm-modi-questions-about-acche-din/
मनोज तिवारी का कपिल पर पलटवार, अच्छे दिन हैं तभी दे रहे हैं 15 करोड़ टैक्स
https://www.sabguru.com/comedian-kapil-sharma-writes-to-pm-modi-questions-about-acche-din/