जयपुर (बांकुडा)। जयपुर एसिड अटैक की घटना ने मंगलवार को नया मोड ले लिया। मामले में रविवार से लगातार पूछताछ के बाद तीन छात्राओं के बीच अंतर्कलह की बात पुलिस को पता चली।
पुलिस का मानना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर ही बदले की भावना से एसिड अटैक की घटना घटी। छात्राओं से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की केमेस्ट्री लैब से एसिड की चोरी की गई और चलती बस से उतरते समय छात्रा के ऊपर एसिड फेंका गया। एसिड छात्रा के पांव औ़र हाथ पर गिरा। उसके करीब रही संचिता भी घायल हो गई।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले प्राप्ति बंद्योपाध्याय (आलो) कॉलेज नहीं जाकर अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ घूमने चली गई।
उसने अपनी दोनों सहेलियों को बताया कि (परिवर्तित नाम रूपसी और संचिता) कॉलेज से लौटते समय वे उसे बुलाया लेकिन प्राप्ति और उसका ब्वॉय फ्रेंड कॉलेज चले आए।
इसके बाद दोनों एक साथ घर लौटे। प्राप्ति रूपसी के घर गई और इसके बारे में उसने प्राप्ति की मां को बताया। इसी को लेकर गुस्से में प्राप्ति ने संचिता का मोबाइल तोड दिया।
पिछले रविवार को ट्यूशन से लौट रही रुपसी के ऊपर कॉलेज के लैब से चुराये गये एसिड को प्राप्ति ने उडेल दिया।
रूपसी ने बताया कि जब वह पीडा के तडप रही थी तो प्राप्ति उसे छोडकर वहां से भाग गई। घटना के बाद से ही प्राप्ति औ़र उसके परिवारवाले फरार बताए गए हैं।