नई दिल्ली। हरियाणा की फेमस सिंगर एवं डांसर सपना चौधरी की मौत की वायरल हो रही अफवाहों और खबरों पर विराम लग गया है। बताया जा रहा है कि सपना की तबीयत में सुधार हो रहा है।
नजफगढ़ के क्लिफ्टन अस्पताल में भर्ती सपना को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है।कर दिया गया। मालूम हो कि अपने खिलाफ एक मामला दर्ज होने के बाद तनाव में सपना ने खुदकुशी की कोशिश की थी।
सपना की मां बेटी की हालत से दुखी हैं। हालांकि उन्होंने बेटी की तबीयत में आ रहे सुधार पर संतोष भी जताया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सीएम ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया है।
सपना पर आरोप है कि उन्होंने गुड़गांव के चक्करपुर इलाके में रागिनी प्रोग्राम के दौरान दलितों के लिए अपशब्द कहे।
छह पेज के सुसाइड नोट में लिखा दर्द
सपना चौधरी के सुसाइड नोट में गुड़गांव के सतपाल तंवर पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि एक रागिनी गाने पर मेरे खिलाफ साजिशन मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि पहले भी कई गायक उस रागिनी को गा चुके हैं, मैंने माफी भी मांगी, फिर भी मुझ फेसबुक पर गालियां दी जा रही हैं, भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं, मैं जीना नहीं चाहती।
बता दें कि सपना के खिलाफ जुलाई में गुड़गांव के सेक्टर 29 थाने में अपने एक गीत में दलितों का अपमान करने के लिए मामला दर्ज किया गया था, जिससे वह काफी परेशान थी।
‘सॉलिड बॉडी’ से सपना ने कमाया नाम
अपने दम नाम कमाने वाली सपना की बीती कहानी संघर्ष से भरी रही है। सपना की उम्र जब 12 साल की थी तब ही उसके सिर से पिता का साया उठ गया। पिता की मौत के बाद सपना ने अपने परिवार को संभाला। दिल्ली और हरियाणा में उन्होंने स्टेज पर अपनी डांस और गायकी से काफी लोकप्रियता बटोरी। फिलहाल वह नजफगढ़ में रहती हैं।
हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना को उसके पहने गाने ने ही सुपरस्टार बना दिया था। गाने के बोल थे ‘सॉलिड बॉडी’। इस एक गाने की बदौलत ही सपना हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब में भी फेमस हो गई।
हरियाणा की लोकगायिका सपना चौधरी ने की सुसाइड की कोशिश
https://www.sabguru.com/famous-haryana-folk-singer-sapna-chaudhary-dies/
सपना जैसी कलाकार के पहले भी कई और कर चुकी है सुसाइड पढ़े: