नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग स्थित मोबाइल बाजार यानी गफ्फार मार्केट में स्थित नेटवर्क प्लाजा नाम की 4 मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर की 30 दुकाने क्षतिग्रस्त हो गईं।
इस दुर्घटना में करोड़ों के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
घटना मंगलवार देर रात 10:30 की है। नेटवर्क प्लाजा नाम की इस चार मंजिल की इमारत में ज्यादार मोबाइल और उससे जुड़ी पार्ट्स की दुकानें हैं।
मार्केट में बेसबेसमेंट और प्रथम तल का हिस्सा आग से ज्यादा प्रभावित हुआ है। घटनास्थल पर दमकल विभाग की दस गाड़ियां पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।