Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
important meeting of SP at mulayam singh residence in Delhi
Home Delhi सपा में रार बरकरार, संसदीय बोर्ड बैठक में तलाशा जाएगा हल

सपा में रार बरकरार, संसदीय बोर्ड बैठक में तलाशा जाएगा हल

0
सपा में रार बरकरार, संसदीय बोर्ड बैठक में तलाशा जाएगा हल
important meeting of SP at mulayam singh residence in Delhi
important meeting of SP at mulayam singh residence in Delhi
important meeting of SP at mulayam singh residence in Delhi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के कुनबे में ठनी रार जस की तस बरकार है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के दिल्ली स्थित आवास पर अलग-अलग बैठकों में इस पूरे मसले को ठंडा करने की कवायद दिन भर चली। कितुं, कोई सकारात्मक हल नहीं निकला।

बताया जा रहा है कि अब गुरुवार को सपा प्रमुख लखनऊ जाएंगे। जहां 11 बजे पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें पूरे मामले पर चर्चा कर इसका समाधान तलाशने की कोशिश की जाएगी।

इस बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश सपा इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात तकरीबन ढ़ाई घंटे तक चली।

इस दौरान शिवपाल के साथ उनके पुत्र आदित्य यादव भी मौजूद रहे। बैठक के बाद शिवपाल ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।

समझा जाता है कि बैठक में मुलायम ने शिवपाल की नाराजगी को कम करने की भरसक कोशिश की। साथ ही उनको आश्वस्त किया कि पार्टी में उनकी गरिमा, सम्मान को बरकरार रखते हुए उनके योगदान को कम नहीं आंका जा सकता।

मुलायम ने शिवपाल को भरोसा दिलाया कि पार्टी की एकजुटता बरकरार रखने के लिए वह अपनी ओर से हर संभव कदम उठाएंगे।

इससे पूर्व, हाल ही में मंत्रित्रमंडल से बर्खास्त हुए पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति ने भी सपा प्रमुख से मुलाकात की। मुलायम के साथ डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात के दौरान प्रजापति ने उन्हें पूरे मामले के बारे में विस्तार से अवगत कराया और अपनी स्थिति स्पष्ट की।

मिशन 2017 : मुलायम सिंह यादव के कुनबे में वर्चस्व की जंग

सपा में बड़ा फेरबदल, शिवपाल यादव बने उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष

यूपी : अखिलेश ने चाचा शिवपाल से छीने तीन मलाईदार विभाग

सरकार का झगड़ा है, परिवार का नहीं : अखिलेश यादव