Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Taapsee Pannu will be seen in a strong and powerful avatar in bapak
Home Entertainment Bollywood ‘भपक’ में अलग अवतार में नजर आएंगी तापसी पन्नू

‘भपक’ में अलग अवतार में नजर आएंगी तापसी पन्नू

0
‘भपक’ में अलग अवतार में नजर आएंगी तापसी पन्नू
Taapsee Pannu will be seen in a strong and powerful avatar in bapak
Taapsee Pannu will be seen in a strong and powerful avatar in bapak
Taapsee Pannu will be seen in a strong and powerful avatar in bapak

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म भपक में दर्शकों को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा।

वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म चश्मेबद्दूर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली तापसी की फिल्म भपक 16 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है। भपक में तापसी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है।

तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म भपक में दर्शकों को उनका दूसरा रूप देखने मिलेगा और यह फिल्म बॉलीवुड में उनके करियर को एक नया आकार देगी।

तापसी पन्नू ने कहा लोग दुबारा मुझे एक नए अवतार में देखेंगे। उन्हें मेरा दूसरा रूप देखने को मिलेगा। ‘भपक’ मेरे करियर को नया आकार देगी।

गौरतलब है कि अनिरुद्ध चौधरी निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘भपक’ दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म शहरों में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर रौशनी डालती है।