लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान के नज़दीक एक भीषण ट्रेन हादसे में छह लोगों की मौत और 150 से ज्यादा घायल हो गए। यात्री ट्रेन पेशावर से कराची जा रही थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक व्यक्ति कथित रूप से मालगाड़ी के नीचे कुचल गया और ट्रेन के चालक ने व्यक्ति का शव बाहर निकालने के लिए मालगाड़ी रोक दी। तभी उसी पटरी पर आ रही आवाम एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण आवाम एक्सप्रेस का इंजन और पावर वैन क्षतिग्रस्त हो गई और चार बोगियां पलट गईं। यह हादसा यहां से 25 किमी दूर शेर शाह इलाके में बुच रेलवे स्टेशन के पास हुआ।
मिली खबर के मुताबिक, इस दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बचावकर्मियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोगियों में फंसे तीन लोगों को बचाया गया है।
इसी बीच अधिकारियों ने मुल्तान के निश्तर मेडिकल अस्पताल और शाहबाज शरीफ अस्पताल में आपात स्थिति लागू कर दी है । पाकिस्तान रेलवे ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है।