नई दिल्ली। भारत में रूस के राजदूत एलेग्जेंडर कदाकिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई देते समय एक नया तरीका अपनाते हुए बहुचर्चित फिल्म शोले के गीत की कुछ पंक्तियों का सहारा लिया।
कदाकिन ने हिंदी में लिखे बधाई सन्देश में कहा, ‘यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे’… ‘इस खुशखबरी के मौके पर एक पुराने गीत के बोल याद आये हैं…आप हमेशा खुश रहिएगा। जन्म दिन मुबारक हो’।
शोले के इस गीत के द्वारा कदाकिन ने भारत-रूस मैत्री पर भी ज़ोर दिया और कहा कि रूस की भारत के लिए यही प्रार्थना है कि दोनों देश मज़बूत बनें और आगे बढ़ें।
प्रधानमंत्री मोदी के शासन की तारीफ करते हुए कदाकिन ने कहा कि रूस की भारत के लिए प्रार्थना है कि भारत और मज़बूत बने और आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मंक जो इस ‘पवित्र भूमि’ पर परिवर्तन आए हैं, उनके साथ ही भारत की जनता का जीवन भी सुधरे ताकि प्रत्येक भारतवासी जीवन में आगे बढ़ सके।