मुंबई। शेनझेन की लीशेन नामक चीनी कंपनी ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो लेजर से मच्छरों को मारता है। उसने इसे मच्छर मार रोबोट नाम दिया है।
रोचक यह है कि मच्छर मार रोबोट को पहली दफा एक सैन्य हार्डवेयर प्रदर्शनी में पेश किया गया। यह पोलैंड के कील्स शहर में आयोजित किया गया था।
यहां सैन्य वाहन, वायु रक्षा उपकरण और हवा में मार करने वाले हथियार प्रदर्शित किए गए थे। इनके बीच ही इस रोबोट को प्रदर्शित किया गया।
बता दें कि यह रोबोट उन इलाकों के लिए उपयोगी है जहां मच्छर ज्यादा हैं लेकिन सुरक्षा बलों की तैनाती जरूरी है। स्कूलों और सार्वजनिक कार्यालयों में भी इसका अच्छा उपयोग हो सकता है।
अस्पतालों के लिए भी यह अच्छा उपकरण हो सकता है जहां तमाम साफ-सफाई के बावजूद मच्छर पनप जाते हैं और उन्हें मारने के लिए केमिकल के उपयोग में सतर्कता बरतनी पड़ती है। कंपनी ने अभी इसका व्यावसायिक उत्पादन शुरू नहीं किया है।