वारंगल। तेलंगाना के वारंगल में शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा में जिसमें एक छात्रा को बचाने के चक्कर में वारंगल के वाग्देवी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बीटेक फाईनल ईयर के पांच छात्र धर्मसागर तलाब में डूबकर मर गए।
हादसे के बाद गोताखोरों की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी पांच शवों को झील से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार शनिवार को तेलेंगाना लिब्रेशन दिवस को लेकर छुट्टी होने के कारण छात्र-छात्रा यहां घूमने आए थे। सभी छात्रों में गहरी मित्रता थी और ये पांचों ही एक साथ धर्मसागर झील में ऊपर चले गए।
जब ये लोग सेल्फी लेने लगे तो इन्हें ध्यान ही नहीं रहा कि आगे गहरा पानी है। पांव फिसलने के कारण पहले छात्रा पानी में गिरी और उसको बचाने के चक्कर में सभी छात्र पानी में डूब गए।
छात्र आर प्रत्यूषा को तो बचा लिया गया मगर बचाने के लिए कूदे सभी छात्र वहां पर फंस गए और उनकी मौत हो गई।
मरने वाले छात्रों में पी सरव्या रेड्डी (19 वर्ष),पलिनेनी विनुठाना (18 वर्ष), करनेशिवा साई (19 वर्ष), पी शिवासायी कृष्णा (20 वर्ष), श्रीनिधि (19 वर्ष) शामिल हैंl बताया जता है की सभी छात्र सीएसइ के छात्र थे।