मैड्रिड। लियोनेल मैसी के शानदार दो गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग ला लीगा में लेगानेस को एकतरफा अंदाज में 5-1 से करारी शिकस्त दी।
मैसी ने मैच के 15वें मिनट में ही स्ट्राइकर लुईस सुआरेज के पास पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 15 मिनट बाद मेसी ने गेंद को थामा और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को छकाते हुए सुआरेज को गेंद पास कर दी।
सुआरेज ने भी गोल करने में कोई गलती नहीं की और अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। हाफ समय से 1 मिनट पहले मैसी ने एक बार फिर गेंद सुआरेज को दी जिसे सुआरेज ने नेमार की ओर बढ़ा दिया।
नेमार ने शानदार गोल करते हुए इस मैच में अपना खाता खोला और स्कोर 3-0 कर दिया। दूसरे हाफ में 10 मिनट बाद बार्सिलोना को पेनाल्टी मिली। मेसी ने इस आसान मौके का पूरा फायदा उठाते हुए मैच का दूसरा और टीम का चौथा गोल किया।
मुकाबले के 64वें मिनट में राफिन्हा ने अपना भी खाता खोलते हुए गोल दागा और बार्सिलोना का स्कोर 5-0 करके अपनी टीम को अपराजेय बढ़त दिला दी।
मैच के समाप्त होने से 10 मिनट पहले लेगानेस के खिलाड़ी गाब्रिएल ने अपनी टीम के लिए एक सांत्वना गोल किया। इस जीत के साथ बार्सिलोना के 4 मैचों में 9 अंक हो गए हैं।