जयपुर। ट्रांसजेंडर बच्चे अब सरकारी स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे और अन्य बच्चों के साथ पढ सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि ट्रांसजेंडर बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह स्कूलों में प्रवेश दिया जाए और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही किए जाने या आपत्ति किए जाने पर कडी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि राजस्थान के कॉलेजों में ट्रांसेजेंडर्स के प्रवेश का प्रावधान कर दिया गया था, लेकिन स्कूलों में प्रवेश का प्रावधान नहीं था। पिछले दिनों ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक में यह मामला उठाया गया था। इसे देखते हुए अब यह आदेश जारी किए गए हैं।