जयपुर। उदयपुर से आए युवा प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार घनश्याम तिवाड़ी से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने विजय शर्मा, विक्रम मैनारिया और प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में तिवाड़ी से भेंट कर जिले में दीनदयाल वाहिनी के गठन और कार्य विस्तार की योजना पर भी विशेष बातचीत की।
विजय शर्मा ने बताया कि वे वर्तमान सामाजिक एवं राजनीतिक समस्याओं को लेकर तिवाड़ी का मार्गदर्शन चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका समूह पिछले 10 साल से समाज में अनेकों सेवाकार्य कर रहा है।
उदयपुर जिले में दीनदयाल वाहिनी के कार्य और जिला राजनीति पर भी चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्र हित व समाज हित में अनेकों समस्याओं के समाधान को लेकर तिवाड़ी से बातचीत की। तिवाड़ी ने इस दौरान अपनी सहभागिता का आश्वासन और शुभकामनाएं दी।