Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चमत्कार की आड़ में आदिवासियों का धर्मांतरण - Sabguru News
Home India चमत्कार की आड़ में आदिवासियों का धर्मांतरण

चमत्कार की आड़ में आदिवासियों का धर्मांतरण

0

religeous conversion

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में चंगाई सभा में चमत्कार के माध्यम से बीमारियों को ठीक करने और नौकरी दिलाने जैसे लालच देकर आदिवासियों को धर्मान्तरित कर इसाई बनाने का मामला सामने आया है। पेन्टीकोस्टल चर्च के लोग आदिवासी क्षेत्रों से आए महिला पुरुषों का धर्मपरिवर्तन करने का प्रयास कर रहे थे, जिसे प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर हाउस रोड स्थित लायन्स हाल में पेन्टीकोस्टल चर्च की क्रिश्चियन काउन्सिल द्वारा गुरुवार तथा शुक्रवार, 11-12 दिसम्बर को कथित तौर पर आध्यात्मिक सभा का आयोजन किया जा रहा था। इस सभा में बाजना और सैलाना के आदिवासी अंचलों के अनेक अनपढ़ आदिवासी महिला पुरुषों को लालच देकर लाया गया था। कार्यक्रम में आए आदिवासियों को चमत्कार से बीमारी ठीक करने, सुख समृध्दि तथा नौकरी दिलाने जैसे लालच देकर लाया गया था। उनके भोजन और रात्रिविश्राम की व्यवस्था भी क्रिश्चियन सोसायटी द्वारा की गई थी। यह आयोजन क्रिश्चियन काउन्सिल के सचिव पास्टर जोस मैथ्यू द्वारा आयोजित किया गया था और इसमें प्रवचन देने के लिए केरल से ब्रदर थामस और भोपाल से जोय एम थामस व उन्नी एमए को वक्ता के रुप में बुलाया गया था।
इस आयोजन की जानकारी जब हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं को लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस व प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एसडीएम अवधेश शर्मा ,सीएसपी पीएस राणावत, टीआई स्टेशन रोड राजेश सिंह चैहान आदि मौके पर पंहुच गए और सभा को रोका गया।

क्रिश्चियन सोसायटी की कथित आध्यात्मिक सभा में भाग ले रहे आदिवासी महिला-पुरुषों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्हें बीमारी ठीक करने का भरोसा दिलाकर यहां लाया गया है। उनके भोजन और रहने की व्यवस्था भी आयोजकों ने ही की थी। आदिवासी महिला-पुरुषों ने बताया कि प्रवचनकर्ताओं का कहना था कि केवल प्रभू यीशु ही उनका उध्दार कर सकता है उनके पुराने धर्म के देवी देवता उध्दार नहीं कर सकते।

मौके पर पंहुचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कथित आध्यात्मिक सभा में भाग ले रहे आदिवासी महिला पुरुषों के बयान भी लिए है। एसडीएम अवधेश शर्मा ने मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को इस आशय की शिकायत मिली थी कि लायंस हाल पर धर्मपरिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर यह पता चला है कि आयोजकों ने उक्त आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। आयोजकों ने शाम के समय की अनुमति ली थी लेकिन दोपहर के समय आयोजन किया जा रहा था। इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। श्री शर्मा ने कहा कि धर्मपरिवर्तन के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
इधर क्रिश्चियन सोसायटी की कथित आध्यात्मिक सभा में शामिल एक युवक सुनील चैहान ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कहा है कि उसे नौकरी दिलाने का लालच देकर यहां बुलाया गया था और उस पर इसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला जा रहा था। घटना के बाद पुलिस ने सभा में भाग ले रहे आदिवासी महिला पुरुषों को वहां से रवाना कर दिया।

इधर, हिन्दू जागरण मंच ने कहा है कि धर्मपरिवर्तन पर कानूनन रोक है, इसके बावजूद इसाई मिशनरीज द्वारा भोले भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर उनका धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है। इनके विरुध्द तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कडी से कडी कार्यवाही की जाना चाहिए। हिन्दू जागरण मंच की ओर से कहा गया है कि पुलिस द्वारा मामले की प्रारंभिक जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। इसलिए हिन्दू जागरण मंच शनिवार को पुलिस की कार्यवाही का इंतजार करेगा और यदि आरोपियों के विरुध्द प्रकरण दर्ज नहीं किया गया तो हिन्दू जागरण मंच बैठक कर आगामी कार्यवाही के बारे में निर्णय लेगा।

 

धर्मांतरण की सूचना से  मचा हडक़ंप

रतलाम। क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम के समापन में शुक्रवार को धर्मांतरण की सूचना पर हडक़ंप मच गया। देर रात तक धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हो पाई थी। इस बीच हिंदू संगठन के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। शिकायत के आधार पर पुलिस कार्यक्रम में मौजूद आदिवासी क्षेत्रवासियों के बयान दर्ज किए। शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे जिला व पुलिस प्रशासन को मोतीलाल पिता लक्ष्मण चारेल निवासी ग्राम राजाखौरा ने हिंदू संगठन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई कि राजस्व कॉलोनी के लायंस हॉल में क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम में अंचलवासियों को उपचार और नौकरी के नाम पर धर्मांतरण करवाया जा रहा है।  शिकायत पर एसडीएम अवधेश शर्मा व सीएसपी पीएस राणावत मौके पर पहुंचे। शाम करीब 6 बजे तक प्रशासनिक अमला जांच में जुटा रहा। लायंस हॉल पर इंडियन पेंटिकोस्टल चर्च ऑफ गॉड की रतलाम शाखा व यूनाइटेड क्रिश्चियन काउंसिल रतलाम द्वारा मसीही आध्यात्मिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here