नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हाईवे पर लूट की कई वारदातों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने ही 10 सितम्बर की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच8 में मिलकर एक डिलेवरी वैन को लूटा था जिसमें निजी कंपनी एमेजोन का सामान डिलेवरी होने जा रहा था।
पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही एसपी केपी कुकरैति के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । पुलिस ने ड्राइवर की निशानदेही किये हुए स्थान के आधार पर अपनी गुप्त टीम लगा दी।
पुलिस ने गहन जाँच के बाद इस घटना में मोनू नाम के अभियुक्त को उसके पुराने आपराधिक इतिहास के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में मोनू बताया कि उसने ही अपने दो साथियों दीपक और अम्बिका के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
ये तीनों आरोपी पहले भी इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। पुलिस ने बताया की ये लुटेरे आधुनिक कपड़ों में रहते थे जिससे इनको कोई भी पहली नज़र में इन्हें लूटेरा न समझे और ये इसी बात का फायदा उठाकर अपराध की घटना को अंजाम देते थे।