Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
filmmakers need to talk about Everything : Neeraj Pandey
Home Entertainment Bollywood फिल्मकारों को हर चीज की बात करनी होगी : नीरज पांडेय

फिल्मकारों को हर चीज की बात करनी होगी : नीरज पांडेय

0
फिल्मकारों को हर चीज की बात करनी होगी : नीरज पांडेय
filmmakers need to talk about Everything : Neeraj Pandey
filmmakers need to talk about Everything : Neeraj Pandey
filmmakers need to talk about Everything : Neeraj Pandey

मुंबई। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कुछ दिन पहले कहा था कि किसी क्रिकेटर के बजाय उरी हमले के शहीदों की जीवनी पर फिल्म बननी चाहिए। इसी संदर्भ में ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ के निर्देशक नीरज पांडेय ने कहा कि किसी फिल्मकार को हर मुद्दे के बारे में बात करनी चाहिए।

गंभीर ने हाल ही में ट्वीट किया था कि उरी में आतंकी हमले में शहीद हुए 17 जवानों की जीवनी पर फिल्म बननी चाहिए क्योंकि देश के लिए जान न्योछावर करके उन्होंने सच्ची प्रेरणा दी है। क्रिकेटर ने एक तस्वीर भी अपलोड की थी और क्रिकेटरों के जीवन पर फिल्म बनाने की आलोचना की थी।

इस बारे में जब नीरज पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने दोनों पर फिल्में बनाई हैं। हम कहानी बनाते हैं। ऐसा नहीं है कि हर फिल्म किसी विशेष विषय पर आधारित हो। मुझे लगता है कि किस्सागोई की तरह हमें हर चीज की बात करनी होगी।

उन्होंने कहा कि यह कहानी हमारे अंदर के नायक की कहानी है। यह बहुत प्रेरक कहानी है। यह किसी की भी हो सकती है। एमएस धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है। इससे आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा।

फिल्म में शीर्ष किरदार अदा कर रहे सुशांत सिंह राजपूत ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कहानी कहने लायक है या नहीं। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी।