चंडीगढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पंजाब के सह-संघचालक अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा का गुरूवार को शाम चार बजे जालंधर में अंतिम संस्कार किया गया।
जालंधर कैंट के रामबाग में ब्रिगेडियर गगनेजा को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। ब्रिगेडियर गगनेजा का सुबह नौ बजे निधन हो गया था।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रचारक प्रेम कुमार, सह क्षेत्रीय प्रचारक बनवीर, प्रांत प्रचार प्रमोदकांत, सह प्रांत कार्यवाह मुनिश्वर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, दीपक बत्रा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा पर 6 अगस्त की रात्रि आठ बजे जालंधर में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने प्राणघातक हमला किया था। इस हमले में ब्रिगेडियर गगनेजा को तीन गोलियां लगी थीं।
हमले के तत्काल बाद स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से उन्हें पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी हालत नाजुक होने के कारण अगले दिन लुधियाना के दयानन्द मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था।
सेना व पीजीआई के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था। उनके गुर्दे का संक्रमण काफी बढ़ गया था जिसको दूर करने का प्रयास चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था लेकिन वह उसमें असफल रहे।