जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केरल के कालीकट, कोझीकोड में 24-25 सितम्बर को होगी। बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड ने बताया कि यह वर्ष पार्टी के पुरोधा पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय का शताब्दी वर्ष है। इसे पर्व के रूप में 25 सितम्बर 2016 से 25 सितम्बर 2017 तक मनाया जाएगा।
पार्टी की दृष्टि से कालीकट ऐतिहासिक स्थान है, जहां पर पं. दीनदयाल उपाध्याय, जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। इसलिए उनकी जन्म शताब्दी के उद्घाटन के अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक कालीकट में ही तय की गई है।
उन्होंने बताया कि परिषद की दो दिवसीय बैठक 24 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से 25 सितम्बर शाम 5 बजे तक रहेगी।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पूर्व 23 सितम्बर दोहपर 3 बजे से 24 सितम्बर 1 बजे तक संगठनात्मक बैठकें रहेंगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे।
राजस्थान से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, राष्ट्रीय परिषद सदस्य, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश प्रभारी-सहप्रभारी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, सभी सांसद एवं राजस्थान सरकार के समस्त मंत्रीगण, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे।
अन्य खबरें :