Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
spanish court reopens fraud investigation against footballer Neymar
Home Sports Football फुटबालर नेमार के खिलाफ धोखाधडी मामले में फिर जांच शुरू

फुटबालर नेमार के खिलाफ धोखाधडी मामले में फिर जांच शुरू

0
फुटबालर नेमार के खिलाफ धोखाधडी मामले में फिर जांच शुरू
spanish court reopens fraud investigation against footballer Neymar
spanish court reopens fraud investigation against footballer Neymar
spanish court reopens fraud investigation against footballer Neymar

मैड्रिड। स्पेन के हाईकोर्ट ने सरकारी वकील की अपील के बाद ब्राजील के स्टार फुटबालर नेमार के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़े मामले में फिर से जांच शुरू कर दी है।

उच्च न्यायालय ने जुलाई में नेमार, उनके पिता और एजेंट नेमार डॉ सिल्वा सांतोस तथा बार्सिलोना क्लब के पूर्व अध्यक्ष सांद्रो रोसेल और पूर्व सांतोस अध्यक्ष ओदिलियो रोड्रिगुजए को राहत देते हुए आरोप हटा लिए थे।

बता दें कि वर्ष 2013 में सांतोस से बार्सिलोना फुटबाल क्लब में ट्रांसफर में नेमार और स्पेनिश क्लब ने कर बचाने के लिए करार की सही राशि का खुलासा नहीं किया था जिसके बाद से ही ब्राजीली फुटबालर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे हैं।

क्लबों के बीच नेमार के ट्रांसफर से जुड़े इस मामले में दोनों देशों में लंबी जांच प्रक्रिया चली थी। बार्सिलोना ने जून में स्पेनिश प्रशासन को वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के तहत 61.7 लाख डॉलर की राशि बतौर जुर्माना देने पर सहमति जताई थी।

तथा वर्ष 2011 और 2013 के वित्तीय वर्ष में नेमार के साथ करार में कर को लेकर हुई गड़बड़ियों को ठीक करने का भी भरोसा जताया था।