जयपुर। राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर को अधिकारिेक रूप से वर्ल्ड क्रॉफ्ट्स सिटी का दर्जा मिल गया है।
वर्ल्ड क्रॉफ्ट्स काउंसिल की 18वीं महासभा की बैठक 22 से 29 सितंबर 2016 को इस्फहान (ईरान) में आयोजित की जा रही है। इसमें वर्ल्ड क्रॉफ्ट्स काउंसिल द्वारा घोषित वर्ल्ड क्रॉफ्ट्स सिटीज को विशेष समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
जयपुर शहर को वर्ल्ड क्रॉफ्ट्स काउंसिल द्वारा वर्ल्ड क्रॉफ्ट सिटी घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देश पर महापौर निर्मल नाहटा इस बैठक और समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं।