Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Hindu spiritual and service fair in jaipur
Home Headlines हिन्दू आध्यात्मिक सेवा मेला : 1,500 कन्याओं का वंदन

हिन्दू आध्यात्मिक सेवा मेला : 1,500 कन्याओं का वंदन

0
हिन्दू आध्यात्मिक सेवा मेला : 1,500 कन्याओं का वंदन
Hindu spiritual and service fair in jaipur
Hindu spiritual and service fair in jaipur
Hindu spiritual and service fair in jaipur

जयपुर। हिन्दू आध्यात्मिक सेवा मेला के दूसरे दिन सुबह कन्या वंदन एवम् पूजन हुआ जिसमें लगभग डेढ़ हजार कन्याओं का बालकों ने रोली मोली के साथ मुहं मीठा किया और उनका वंदन किया।

एक बरगी तो जैसे रक्षा बंधन का माहौल बन गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाल मुकुंदाचार्य महाराज एवम् विशिष्ट अतिथि साध्वी समदर्शी थे तथा दूसरे सत्र में प्राध्यापक संभाषण प्रतियोगिता हुई जिसमे लगभग 5 दर्जन प्रध्यापकों ने मेरे सपनों का भारत विषय पर संभाषण किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संवित् सोमगिरि महाराज थे तथा तीसरे सत्र के कार्यक्रम में मातृ शक्ति सम्मेलन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रेवासा धाम के राघवा चार्य महाराज एवम् विशिष्ट अतिथि साध्वी विजय उर्मिलिया थे तथा समाज सेविका मंजू शर्मा, किरण पोद्दार एवम् उषा गुप्ता थीं।

Hindu spiritual and service fair in jaipur
Hindu spiritual and service fair in jaipur

इस अवसर पर राघवाचार्य महाराज ने कहा कि मातृ शक्ति का आदिकाल से महत्व रहा है और परम पिता परमेश्वर ने भी अपने नाम से पहले नारी को महत्त्व दिया था और आज भी नारी शक्ति स्वरूपा है अतः नारी शक्ति को अपनी क्षमताओं को पहचान कर नई जनरेशन को संस्कार युक्त वातावरण देकर भारतीय संस्कृति का पोषक बनना चाहिए तथा नई पीढ़ी के व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

रविवार सुबह 10 बजे मातृ पितृ वंदन एवम् दोपहर 2 बजे सामाजिक सदभाव सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें योगी रमण नाथ, दयानंद भार्गव, अंजन कुमार गोस्वामी, दाती महाराज शनि धाम एवम् दादा साहेब इदाते ने भी शिरकत की।