Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Miss Universe Great Britain 2016 Jamie-Lee Faulkner visited the Wildlife SOS' Elephant Conservation and Care Center
Home India City News ब्रिटिश मॉडल पहुंची चुरमुरा गांव, हाथियों की सेवा देख हुईं अभिभूत

ब्रिटिश मॉडल पहुंची चुरमुरा गांव, हाथियों की सेवा देख हुईं अभिभूत

0
ब्रिटिश मॉडल पहुंची चुरमुरा गांव, हाथियों की सेवा देख हुईं अभिभूत
Miss Universe Great Britain 2016 Jamie-Lee Faulkner visited the Wildlife SOS' Elephant Conservation and Care Center
Miss Universe Great Britain 2016 Jamie-Lee Faulkner visited the Wildlife SOS' Elephant Conservation and Care Center
Miss Universe Great Britain 2016 Jamie-Lee Faulkner visited the Wildlife SOS’ Elephant Conservation and Care Center

मथुरा। ब्रिटेन की ओर से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की प्रतिभागिनी ब्रिटिश मॉडल जेमी ली फॉकनर रविवार को मथुरा के चुरमुरा गांव में ‘वाइल्डलाइफ एसओएस्य संस्था द्वारा स्थापित ‘हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र में पहुंची।

वह हाथियों की सेवा देखकर इतनी अभिभूत हुईं कि पुनः भारत आकर वहां एक स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने का ऐलान कर दिया। वे इन दिनों चार दिन की भारत यात्रा पर आई हुई हैं।

दो दिन पूर्व ही उन्होंने आगरा पहुंच दुनिया के हसीन शाहकार ताजमहल का भी दीदार किया था। फॉकनर ने कहा, ये मेरी जिंदगी का पहला अनुभव है जब मैं किसी हाथी के इतने पास तक गई और उसे अपने हाथ से उसका पंसदीदा फल केला खिलाया।

उसे छूकर पूरी तरह महसूस किया कि हाथी कैसा, कितनी मोटी चमड़ी वाला जानवर होता है। उन्होंने कहा कि सच में मैंने आज यह भली प्रकार से जाना कि हाथी एक बहुत ही शांत, समझदार और सुंदर प्राणी होता है।

ब्रिटिश मॉडल ने इस अपनी जिंदगी बेहद खूबसूरत एवं आश्चर्यजनक अनुभव बताया। उन्होंने कहाकि जिस प्रकार इस संस्था के स्वयंसेवक एवं विशेषज्ञ इस जीव की सेवा कर रहे हैं, मेरा मन करता है कि मैं भी अगली बार दुबारा भारत आकर एक स्वयंसेवक के रूप में इनकी सेवा करूं। इसके लिए मैं पुनः भारत आऊंगी।