Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पंजाब में ऑनर कीलिंग, बाप ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या की – Sabguru News
Home Chandigarh पंजाब में ऑनर कीलिंग, बाप ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या की

पंजाब में ऑनर कीलिंग, बाप ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या की

0
पंजाब में ऑनर कीलिंग, बाप ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या की
father kills daughter and her boyfriend in tarn taran
father kills daughter and her boyfriend in tarn taran
father kills daughter and her boyfriend in tarn taran

चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज बाप ने बेटी व उसके प्रेमी को तलवार से काट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

मृतक युवक के भाई दविन्दर के अनुसार वह और उसका बड़ा भाई 22 वर्षीय रणदीप गांव लधूके में हेयर कटिंग की दुकान चलाते हैं। रणदीप का दुकान के पास ही रहने वाली 16 वर्षीय सुखविंदर कौर के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसको सुखविंदर का पिता डोगर सिंह पसंद नहीं करता था।

रविवार की सुबह डोगर सिंह मेरी दुकान पर आया और मेरे भाई रणदीप को अपने घर पर बुलाकर ले गया। घर पर ले जाने के बाद डोगर सिंह ने मेरे भाई पर तलवार से हमलाकर उसका सिर काट दिया।

जब सुखविन्द कौर ने बीच-बचाव करना चाहा, तो डोगर सिंह ने उसकी भी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डोगर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सेक्स संबंधी क्राइम की खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें