जोधपुर। मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार सुबह आग लग गई। आग की लपटों और धुएं के गुब्बार के बीच वहां तैनात स्टाफ और होमगार्ड की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने आग फैलने से पहले वहां भर्ती बीस मरीजों को तुरंत अन्यत्र शिफ्ट कर दिया।
आज सुबह पांच बजे सभी मरीज व डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ थकान के मारे सुस्ता रहा था। अचानक बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट के कारण एक धमाका हुआ और चिंगारियां निकलना शुरू होते ही ट्रॉमा सेंटर में हडक़ंप मच गया।
देखते ही देखते पूरे ट्रोमा सेंटर में हर तरफ घना धुआं भर गया और कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। वहां भर्ती गंभीर रूप से बीमार बीस मरीजों के परिजन बचाव के लिए चिल्लाने लगे।
ऐसे में वहां तैनात नर्सिंग स्टाफ और होमगार्ड ने आग से स्वयं को बचाने के स्थान पर वहां भर्ती बीस मरीजों को बचाने को प्राथमिकता दी। सभी ने मिलकर मरीजों के परिजनों के सहयोग से एक-एक मरीज को स्ट्रेचर पर बाहर निकाल एक अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया।
मौजूद लोगों ने न केवल मरीजों को सकुशल बाहर निकाला वरना वहां लगी आग पर भी काबू पाने का प्रयास किया और उन्होंने थोड़ी देर में दमकल के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया।
अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया। बनाड़ थाने के एसआई कमलदान ने जाजीवाल ब्राह्मणा रोड पर अणदाराम पुत्र बंशीलाल राव को गिरफ्तार कर देशी शराब के 72 पव्वे जब्त किए।
रातानाडा थाने के एसआई प्रदीप डांगा ने सांसी कोलोनी में मांगीलाल पुत्र राजूराम सांसी को गिरफ्तार कर 85 पव्वे देशी शराब के जब्त किए।
मथानिया थाने के एसआई भंवराराम ने तिंवरी कस्बे में मुकन सिंह पुत्र नैण सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 65 पव्वे जब्त किए।