सोल/कोरिया। गत हफ्ते जापान ओपन में ‘क्वार्टर फाइनल’ में पहुंचने वाले के श्रीकांत आज से शुरू होने वाले 6 लाख डॉलर इनामी कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करने जा रहे है।
श्रीकांत रियो के बाद पहला टूर्नामेंट खेलते जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन वहां वह दुनिया में नंबर 15 मार्क ज्वेबलर से हार गये थे। यह भारतीय खिलाड़ी कोरिया ओपन में बुधवार को पहले दौर में जब हांगकांग के वांग विंग की विन्सेंट के खिलाफ खेलने उतरेगा तो उनकी निगाहें पिछले सप्ताह के प्रदर्शन में सुधार करने पर लगी होंगी।
श्रीकांत ने बताया कि, यह अच्छा ड्रॉ है। मुझे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पी कश्यप फिर भारत की तरफ से शुरुआत करेंगे। वह क्वालीफायर में मलेशिया के गोह सुन हुआट से भिड़ेंगे। जापान ओपन में श्रीकांत के खिलाफ मैच के बीच से हटने वाले विश्व में 18वें नंबर के अजय जयराम टखने की चोट से उबर गये हैं और यहां अपना शुरुआती मैच कोरिया के जियोन हियोक जिन के खिलाफ खेलेंगे।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में स्विस ओपन चैंपियन एच एस प्रणय चीनी ताइपै के जु वी वांग जबकि कनाडा ओपन विजेता बी साई प्रणीत चीनी ताइपै के एक अन्य खिलाड़ी सु जेन हाओ से भिड़ेंगे। महिला एकल में तन्वी लाड का सामना पहले दौर में डेनमार्क की अन्ना तिया मैडसेन से होगा।
अन्य खबरें :