Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
historic peace agreement signed by Colombia and Fark
Home Latest news कोलंबिया और फार्क ने ऐतिहासिक शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर

कोलंबिया और फार्क ने ऐतिहासिक शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर

0
कोलंबिया और फार्क ने ऐतिहासिक शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर
historic peace agreement signed by Colombia and Fark
 historic peace agreement signed by Colombia and Fark
historic peace agreement signed by Colombia and Fark

कार्टाजेना/कोलंबिया। कोलंबिया सरकार और वामपंथी फार्क (FARC) विद्रोही बल ने करीब 50 वर्ष से जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए ऐतिहासिक शांति समझौते पर आज हस्ताक्षर हो गए है। इस संघर्ष में लाखों लोगों की मौत हुई थी।

राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस और रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (फार्क) के नेता तिमोलियोन तिमोशेन्को जिमेनेज ने कैरेबियाई शहर कार्टाजेना में एक समारोह में समझौते पर हस्ताक्षर किए और वहां मौजूद कई अंतरराष्ट्रीय गणमान्य हस्तियों समेत लोगों की भीड़ ने तालियों के साथ इसका स्वागत किया।

समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने से पहले लातिन अमेरिका के अंतिम बड़े सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने के लिए चार साल तक प्रक्रिया चली। इस समझौते का अगले सप्ताह जनमत संग्रह में अनुमोदन किया जाना अभी शेष है।

राष्ट्रपति सांतोस ने समझौते पर हस्ताक्षर से पहले ट्विटर पर कहा, हम आज कोलंबिया में खुशी की नई भोर का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने इसे हमारे इतिहास में एक नया चरण बताया।

गोलियों से बनी कलमों से किए हस्ताक्षर
इस मौके पर दोनों पक्षों ने वास्तविक गोलियों से बनी कलमों से हस्ताक्षर किए। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी, वेटिकन के विदेश मंत्री पिएत्रो पैरोलिन और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो समेत लातिन अमेरिकी देशों के नेताओं ने भाग लिया।

70 मिनट के इस समारोह में शिरकत करने वाले करीब 2500 लोगों ने सफेद पोशाक पहनी थी। यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी ने एक बयान में कहा कि यूरोपीय संघ ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद फार्क को आतंकवादी समूहों की अपनी सूची से हटाने का फैसला किया है।

कोलंबिया के प्राधिकारियों के अनुमान के मुताबिक, कोलंबिया एवं फार्क के बीच संघर्ष में 2,60,000 लोगों की मौत हुई है, 45,000 लोग लापता हैं और 69 लाख लोग बेघर हो गए हैं। समझौते के तहत फार्क अब एक राजनीतिक दल के रूप में फिर से लॉन्च होगा। तिमोशेन्को के इसका नेता बनने की उम्मीद है।