Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Uri mystery's family happy that india conducted surgical strikes
Home Breaking आतंकियों के मारे जाने की खबर मिली, तो छलक पड़े शहीद के घर खुशी के आंसू

आतंकियों के मारे जाने की खबर मिली, तो छलक पड़े शहीद के घर खुशी के आंसू

0
आतंकियों के मारे जाने की खबर मिली, तो छलक पड़े शहीद के घर खुशी के आंसू
Uri mystery's family happy that india conducted surgical strikes
Uri mystery's family happy that india conducted surgical strikes
Uri mystery’s family happy that india conducted surgical strikes

खूंटी। भारतीय सैनिकों के सर्जिकल स्ट्राइक में पीओके में तीन किमी अंदर घुसकर 38 आतंकवादियों को मार गिराने की खबर सुनते ही उरी में शहीद जवरा मुंडा की मां, पत्नी और बेटी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। नम आंखों के बीच मुस्कुराने का प्रयास करते हुए शहीद की पत्नी ने कहा कि पाकिस्तान को तो नेस्तनाबूद कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि खूंटी स्थित शहीद जवरा के परिजनों को भारत के जांबाज सैनिकों द्वारा आतंकियों को मारने की खबर गुरुवार को कुछ पत्रकारों ने दी। गुरुवार को शहीद जवरा का दशकर्म था और उनके यहां कई रिश्तेदार जमा हैं।

जैसे ही यह खबर लोगों को मिली, हर व्यक्ति के चेहरे पर संतोष और आत्म गौरव का भाव झलक रहा था। खबर सुनते ही शहीद की पत्नी झींगिया देवी ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कानों में यह सुनकर काफी अच्छा लगा, पर आंखों से देखती, तो शायद और सुकून मिलता।

भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में की गई कार्रवाई की खबर मिलते ही शहीद जवरा की मां सलोमी देवी ने नागपुरी में कहा खून कर बदला खून होना ही चाहिये। बहुत अच्छा काम करथयं सेना मन अउरे पाकिस्तानी मनके मारेक चाही (खून का बदला खून होना चाहिए। सेना के जवान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

पाकिस्तान से आने वाले और आतंकियों को मार गिराना चाहिए। उन्होेंने खुद ही इसकी जानकारी घर आए मेहमानों को भी दी। पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी मिलते ही शहीद की बड़ी बेटी संध्या धनवार रो पड़ी। रोते हुए उसने कहा कि पापा की मौत का बदला ऐसा ही लेना चाहिए।

संध्या ने कहा कि जितने आतंकवादी मारे जाएंगे, मेरे पापा की आत्मा को उतनी ही शांति मिलेगी। घर से कुछ दूर शहीद का दशकर्म का कार्यक्रम हो रहा था। गांव के अलावा बाहर से भी कई लोग इसमें शामिल हैं।

वहीं शहीद के भाई दाउद मुंडा को मामले की जानकारी मिली तो दाउद सहित अन्य लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान को तो खत्म ही कर देना चाहिए। न रहेगा बांस, और न बजेगी बांसुरी।

यह भी पढें
भारतीय फौज के सीमापार किए गए Surgical strikes की खबरें पढनें के लिए यहां क्लीक करें

https://www.sabguru.com/surgical-strikes-sparks-high-alert-states-bordering-pakistan/

https://www.sabguru.com/india-hits-pakistan-terror-launchpads-surgical-strikes-along-loc/

https://www.sabguru.com/surgical-attack-pok/