Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
roadways employees oppose sharp, lok parivahan buses don't run from Sindhi Camp bus stand
Home Headlines जयपुर में रोडवेज कर्मचारियों का विरोध तेज, सिंधी कैंप से नहीं चल सकी लोक परिवहन बसें

जयपुर में रोडवेज कर्मचारियों का विरोध तेज, सिंधी कैंप से नहीं चल सकी लोक परिवहन बसें

0
जयपुर में रोडवेज कर्मचारियों का विरोध तेज, सिंधी कैंप से नहीं चल सकी लोक परिवहन बसें
roadways employees unions protest against lok parivahan buses in jaipur
roadways employees unions protest against lok parivahan buses in jaipur
roadways employees unions protest against lok parivahan buses in jaipur

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों ने अब फील्ड में उतर कर आंदोलन शुरू कर दिया है। लोक परिवहन की बसों को बस स्टैंड से नहीं चलने देने के लिए वे चक्काजाम पर उतर आए हैं।

रोडवेज संगठनों ने गुरुवार सुबह से ही ऐसी बसों का चक्काजाम कर दिया। राज्य सरकार ने रोडवेज बस स्टैंड से ही लोक परिवहन की निजी बसों का संचालन शुरू करा दिया था। इसके विरोध में रोडवेज के ज्यादातर संगठन उतर आए थे।

संगठनों का कहना है कि रोडवेज की स्थिति वैसे ही ठीक नहीं चल रही, ऐसे में रोडवेज के बजाय निजी बसों के संचालन से और नुकसान होगा। निजी बसें किसी भी सूरत में सिंधी कैंप से नहीं चलने दी जाएंगी।

जयपुर के सिंधी कैंप से लोक परिवहन की दो बसें गुरुवार सुबह संचालित होनी थीं। ये दोनों बसें कोटा जाने वाली थीं। बस स्टैंड पर सुबह-सुबह रोडवेज यूनियन के नेता एमएल यादव व अन्य नेताओं के नेतृत्व में रोडवेज कर्मी हो गए।

उन्होंने ऐलान कर दिया कि बसों का संचालन अब नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद एक भी बस नहीं चलने दी गई। विरोध को देखते हुए पुलिस भी बस स्टैंड पहुंच गई, लेकिन वह भी बसों को नहीं चलवा पाई।

यादव ने कहा कि जिस तरह से सरकार रोडवेज को लगातार घाटे की ओर ले जा रही है, या तो वह अपनी पॉलिसी बदल ले अन्यथा आंदोलन की रणनीति तेज की जाएगी।

https://www.sabguru.com/rajasthan-roadways-staff-protest-against-govt/