चंडीगढ़। पंजाब के वाघा बार्डर पर होने वाले बिटिंग रिट्रीट सेरेमनी को बीएसएफ ने 2 अक्टूबर तक कैंसिल कर दिया है। इस दौरान केवल भारतीय ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।
आम जनता को इस समारोह से दूर रखा जाएगा। शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के उच्चाधिकारियों व सेना के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने इस आदेश की पुष्टि की है।
बीएसएफ के एक उच्चाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सीमा पर तनाव और आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
यह निर्णय 2 अक्टूबर तक ही रहेगा या आगे बढ़ेगा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।
गौरतलब है कि अमृतसर के बाघा बार्डर पर होने वाली बिटिंग रिट्रिट सेरेमनी विश्व प्रसिद्ध है। जिसको देखने के लिए प्रतिदिन हजारों लोगों की भीड़ लगती है। जिसमें सैकड़ों पर्यटक देश विदेश से भी एकत्रित होते हैं।
https://www.sabguru.com/attempts-made-secure-release-soldier-rajnath-singh/
https://www.sabguru.com/uri-attack-another-soldier-succumbs-injuries-toll-rises-19/
https://www.sabguru.com/surgical-strike-across-loc-punjab-evacuate-nearly-1000-villages-border-districts/