नई दिल्ली। बॉलीवुड में महात्मा गांधी और गांधीवाद पर कई फिल्में बन चुकी है और इस सूची में अब एक और फिल्म शामिल होने वाली है जिसका नाम है ‘डीएनए में गांधी जी’। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक है जाने-माने गीतकार संदीप नाथ।
इन दिनों फिल्म की शूटिंग दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर चल रही है। संदीप ने बताया कि इस फिल्म की कहानी को उन्होंने खुद ही लिखा है जोकि गांधी जी के आदर्शों पर आधारित है। इस फिल्म के चरित्रों के माध्यम से हम गांधी जी के सामाजिक सरोकार के पक्ष को दिखाने की कोशिश कर रहे है।
उन्होंने कहा फिल्म प्यार की ऐसी कहानी है जिसमें एक ईमानदार परिवार की लड़की को बेईमान आदमी के बेटे से प्रेम हो जाता है। इसे व्यंग्यात्मक तरीके से गांधीवाद से जोड़कर दिखाया जाएगा।
‘डीएनए में गांधीजी’ के माध्यम से मैं युवाओं को सादगी और सच्चाई के साथ जोडऩे की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन यह मनोरंजक तरीके से होगा। मनोरंजन के साथ दर्शकों को इससे काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा।
संदीपनाथ ने कहा कि ‘प्यार का पंचनामा’ फेम रायो एस. बखीजा और पंजाबी तथा तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी ज्योति मुख्य किरदार में है। बॉलीवुड में ज्योति की यह पहली फिल्म है। रायो और ज्योति के अलावा इस फिल्म में संजय मिश्रा और राजेश शर्मा, मनोज बख्शी,नीरज सूद और इनामुल हक जैसे मंझे हुए कलाकार है।
संदीप ने कहा कि अपने कैरियर की शुरूआत उन्होंने बतौर पत्रकार और वकील दिल्ली से ही की थी और इसलिए उन्होंने अपनी पहली फिल्म को दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनाने के बारे सोचा और फिल्म की लगभग पूरी शूटिंग दिल्ली में हो रही है।
‘भूत’, ‘पेज थ्री’, ‘कॉरपोरेट’, ‘फैशन’, ‘सरकार’, ‘सांवरिया’, ‘सरकार राज’,’सिंघम रिटर्नस’, ‘आशिकी-2’और रॉय जैसी लगभग 70 फिल्मों के लिए गीत लिखने वाले संदीप नाथ ने कहा कि मेरे कैरियर में’पेज थ्री’ से बदलाव आया जहां मेरे लिखे गाने लता जी और आशा जी ने गाये थे। ‘कितने अजीब हैं रिश्ते यहां पर….’ आज भी लोगों का पसंदीदा गानों में से एक है। ‘सरकार’ में मेरे लिखे गाना’गोविंदा-गोविंदा…’ काफी हिट हुआ जबकि सावरियां का गाना ‘यू सबनमी…’ के लिए मुझे कई पुरस्कार मिले।
संदीप नाथ ने कहा कि’डीएनए में गांधी जी’ में कुछ गाने स्थिति के अनुसार है जोकि कहानी के अंश है। गानों के बोल मैंने खुद लिखे है। फिल्म का संगीत ‘तनु वेडस मनु फेम’ कृष्णा सोली दे रहे है। यह फिल्म अगले साल मार्च-अप्रेल में रिलीज होगी।