Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Petrol costlier by 28 paise diesel by 6 paise cheaper
Home Breaking पेट्रोल 28 पैसे महंगा, डीजल 6 पैसे सस्ता

पेट्रोल 28 पैसे महंगा, डीजल 6 पैसे सस्ता

0
पेट्रोल 28 पैसे महंगा, डीजल 6 पैसे सस्ता
Petrol costlier by 28 paise diesel by 6 paise cheaper
Petrol costlier by 28 paise diesel by 6 paise cheaper
Petrol costlier by 28 paise diesel by 6 paise cheaper

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल को 28 पैसे महंगा और डीजल को छह पैसे सस्ता कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों की प्रवृत्ति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

दो महीने में यह लगातार तीसरा मौका है जब पेट्रोल के दाम बढ़ाये गये हैं। वहीं डीजल के मामले में इस महीने दूसरी बार दाम में कमी की गयी है।

देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन आईओसी ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी गयी है जबकि डीजल के दाम 6 पैसे प्रति लीटर कम किये गये हैं। इसमें राज्यों के शुल्क शामिल नहीं हैं।

पेट्रोल पर 27 प्रतिशत वैट को शामिल करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 36 पैसा प्रति लीटर महंगा होगा। वहीं डीजल के मामले में 17.42 प्रतिशत वैट को शामिल करने पर कटौती 7 पैसे होगी।

इससे दिल्ली में मध्य रात्रि से पेट्रोल का दाम 64.57 रपये प्रति लीटर होगा जो फिलहाल 64.21 रपये है। इसी प्रकार, डीजल 52.52 रपये लीटर उपलब्ध होगा जो फिलहाल 52.59 रपये है।

इससे पहले, 16 सितंबर को पेट्रोल के दाम मेें 58 पैसे लीटर राज्य के शुल्क को छोडक़र की वृद्धि की गयी थी। राज्य के वैट को जोडऩे पर दिल्ली में पेट्रोल 78 पैसे लीटर महंगा हुआ था। वहीं डीजल के दाम में 31 पैसे की कटौती की गयी थी। वैट को शामिल करने पर यह कटौती 35 पैसे थी।

आईओसी ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेेट्रोल और डीजल की कीमतों और रपये-डीलर की विनियम दर को देखते हुए पेट्रोल के दाम में वृद्धि तथा डीजल के मूल्य में कमी जरूरी हो गयी थी…।’’