Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
China block india again on jaish terror chief Masood Azhar
Home World Asia News चीन ने फिर मसूद अज़हर पर वीटो का इस्तेमाल किया

चीन ने फिर मसूद अज़हर पर वीटो का इस्तेमाल किया

0
चीन ने फिर मसूद अज़हर पर वीटो का इस्तेमाल किया
China block india again on jaish terror chief Masood Azhar
China block india again on jaish terror chief Masood Azhar
China block india again on jaish terror chief Masood Azhar

नई दिल्ली। चीन ने शनिवार को एक बार फिर आतंकी गुट जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकी घोषित करने पर रोक लगा दी है।

यह दूसरी बार है जब चीन ने अज़हर को नामित आतंकवादी घोषित करने पर ‘वीटो’ का इस्तेमाल किया है। मार्च में भी चीन ने अपने अधिकार का इस्तिमाल करके अज़हर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित होने से बचा लिया था।

मार्च में लगाए गए इस वीटो की अवधि रविवार को समाप्त होने वाली थी। सूत्रों के अनुसार यह रोक तीन महीनों के लिए है।

अज़हर का संगठन जैश-ए-मुहम्मद पहले से ही प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की सूची में है। अज़हर पर प्रतिबन्ध के लिए यह प्रस्ताव भारत, अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पेश किया था। चीन एकमात्र ऐसा देश है जिसने इस प्रस्ताव को वीटो किया।