नई दिल्ली। दहेज उत्पीडऩ और महिला से हिंसा करने के मामले में फंसे जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद को बेकसूर बताते हुए अपने घर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।
नवाजुद्दीन पर उनके छोटे भाई की पत्नी आफरीन ने आरोप लगाए हैं कि निकाह के बाद से ही उसके पति मिनाजुद्दीन, उनके जेठ नवाजुद्दीन और ससुराल वाले लगातार उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ति कर रहे हैं। उनकी इस हरकत से परेशान आफरीन ने पुलिस में पूरे परिवार पर मारपीट और दहेज उत्पीडऩ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
नवाजुद्दीन ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर मीडिया को अपने घर का सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए कहा कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगे है वे गलत है।
उन्होंने कहा कि आफरीन ने दर्ज कराई गई अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि घर का सीसीटीवी बंद करके उनके साथ बदसलूकी की गई लेकिन घर का सीसीटीवी चल रहा है और लूटपाट के मामले को दहेज उत्पीडऩ का रंग दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित मेरे घर में उस दिन आफरीन के चाचा और चाची आए थे जोकि सीसीटीवी फुटेज में मेरे घर सोने के जेवरात ले जाते हुए दिख रहे है और आफरीन ने उन्हें बचाने के लिए मुझ पर और मेरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
नवाजुद्दीन ने कहा मैं कानून का सम्मान करता हूं और जब भी मुझे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा मैं जरूर आऊंगा। मैं जल्द ही पुलिस को यह सीसीटीवी फूटेज भी मुहैया कराऊंगा।
नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन का आफरीन से निकाह इसी साल मई में हुआ था और पुलिस को दी गई शिकायत में आफरीन ने आरोप लगाया था कि मिराजुद्दीन उसे नशे की गोलियां और इंजेक्शन लगाता था और नवाजुद्दीन ने उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने के लिए उसके पेट पर लात मारी।