नई दिल्ली। ऐश्वर्य राय बच्चन बॉलीवुड के उन कुछ सितारों में से एक हैं जिन्होंने विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों से दूरी बना रखी है। ऐश्वर्य को लगता है कि लोगों की जिंदगी में सोशल मीडिया की घुसपैठ ने उन्हें सुस्त बना दिया है।
यहां इंडिया टुडे सफाईगिरी अवार्ड समारोह में ऐश्वर्य ने कहा कि लोगों के पास एक दूसरे की तरफ देखने तक का समय नहीं है क्योंकि वे ‘फोन का इस्तेमाल करने’ में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द बहाने बना लेते हैं। काम, रटीन, जीवनशैली, सोशल मीडिया और इस पर चौबीसों घटें एवं सातों दिन रहने की जरूरत। मुझे यह कहना पड़ा.. मैंने यह देखा है, हमारे पास एक-दूसरे की तरफ देखने तक का समय नहीं है क्योंकि हम अपने फोन पर इतना व्यस्त हैं।
इसलिए कितने लोग अपने आसपास बुनियादी बातों पर नजर डालेंगे, मसलन अपना फोन एक मिनट के लिए छोड़कर फर्श पर पड़े कागज को उठाना और उसे कूड़ेदान में डालना।