नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा रैंकिग में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 14 स्थानों की छलांग के साथ 38 वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए अर्धशतक जमाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा रैकिंग में 18 स्थानों की छलांग के साथ 56वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
चेतेश्वर पुजारा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 15 वें स्थान पर पहुंच हैं। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची भी 12 स्थानों की प्रभावशाली छलांग के साथ 40 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः35 और 32 रन बनाए थे। उनके हमवतन टाम लाथम तीन स्थान के फायदे के साथ 33 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ शीर्ष पर हैं।दूसरे टेस्ट मैच में अपनी स्विंग से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को छकाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नौ स्थानों का फायदा हुआ है और वह रैंकिंग में 26 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढें
क्रिकेट की और खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/pay-hike-indian-players-get-rs-15-lakh-per-test/
https://www.sabguru.com/india-vs-new-zealand-2nd-test-india-wins-series-new-zealand/