नई दिल्ली। त्योहारी सीजन का भरपूर फायदा उठाते हुए दिग्गज ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक दिन में 1,400 करोड़ रुपये की बिक्री करने का रेकॉर्ड कायम किया है। एक दिन में यह सबसे बड़ी सेल है, इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों ऐमजॉन और स्नैपडील को खासा पीछे छोड़ दिया है।
फ्लिपकार्ट ने बताया कि उसने 2 से 6 अक्टूबर तक चलने वाली बिग बिलयन डेज सेल के पहले दिन में ही नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी के मुताबिक उसने बीते सोमवार को (सिंगल डे में) 1400 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट्स की बिक्री की है।
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक और सीईओ बिनी बंसल ने बताया, “1000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करना कंपनी के लिए एक मील का पत्थर है, हमनें नौ साल पहले किताबें बेचने के साथ इस कंपनी की शुरुआत की थी, आज यह बहुत आगे बढ़ गई है।”
तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
फ्लिपकार्ट ने बिक्री के मामले में पिछली बिग बिलियन सेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने इस साल बिक्री में दोगुना वृद्धि की है। आपको बता दें कि साल 2014 में कंपनी ने बिग बिलियन डे सेल के दौरान कुल 650 करोड़ रुपए की बिक्री की थी। हालांकि अमेजन और स्नैपडील ने अभी तक अपनी बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।