नई दिल्ली। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों को प्रशिक्षण देने एवं सीमा-पार से घुसपैठ की मंशा से स्थापित शिविरों का वहां के स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। यहां के लोग इनके खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पीओके में मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी, मीरपुर, गिलगित, दियमेर और नीलम घाटी में प्रदर्शन कर रहे स्थानीय नेताओं और लोगों का कहना है कि इन शिविरों की वजह से उनकी जिंदगी नर्क हो गई है। प्रदर्शनकारी ‘दहशतगर्दी बंद करो’, ‘बच्चों को लश्कर की गलत तालीम देना बंद करो’ जैसे नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पाकिस्तान की तरफ से यहां के बच्चों को आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जा रहा है। ये लोग पाकिस्तान की सरकार और सेना से इन आतंकी शिविरों को नष्ट करने की मांग कर रहे हैं।
पीओके में यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है, जब पाकिस्तान ने एलओसी के पार इस इलाके में आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना के सर्जिकल हमले के दावों को खारिज किया है।