लंदन। मशहूर सुपरमॉडल कारा डेलावीन ने अपनी आत्मकथा लिखने का फैसला किया है। बताया जाता है कि कारा अपनी आत्मकथा में अपनी शोहरत की बजाय अपने बचपन के बारे में विस्तार से लिखना चाहती हैं।
कारा जहां भी जाती हैं एक डिक्टाफोन और नोटपैड साथ रखती हैं ताकि वह अपनी बचपन की यादें लिख सकें। कारा मशहूर होने से पहले के अपने जीवन के बारे में लिखना चाहती हैं। उन्हें फैशन की दुनिया में तेजी से शोहरत पाने के विषय में लिखने में दिलचस्पी नहीं है।
बताया जाता है कि कारा अपनी किताब को अपने बचपन के अजीबो गरीब विचारों, किस्सों और यादों से भरना चाहती हैं। वह कोई भी बड़ा रहस्योद्घाटन नहीं करना चाहतीं। यह बस उनके अजीबो-गरीब विचारों और किस्सों का संकलन होगा।