इंदौर। भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे वन डे मैच के लिए इंदौर पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गुरूवार को होलकर स्टेडियम में अभ्यास किया।
इस बीच शाम को भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टीम के जीत के लिए खजराना गणेश मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।
गुरुवार देर शाम को अजिंक्य रहाणे अकेले ही मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। विश्व प्रसिद्ध इंदौर के खजराना गणेश मंदिर से भारतीय टीम के खिलाड़ियों को विशेष लगाव हैं।
जब भी भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी इंदौर आता हैं तो खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने जरूर पहुंचता हैं। इससे पहले भी सुरेश रैना, श्रीसंथ, शिखर धवन से लेकर रोहित शर्मा तक तमाम दिग्गज क्रिकेटर खजराना गणेश मंदिर के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर चुके हैं।
इसके अलावा बद्रीनाथ और मिथुन का नाम भी इस सूची में शामिल हैं। वहीं वीवीएस लक्ष्मण सहित कई ओर क्रिकेटरों की आस्था भी इस मंदिर से जुड़ी हुई हैं।