नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अभिनेता मनोज जोशी ने अपनी कामयाबी का श्रेय जानी मानी अभिनेत्री स्मिता तलवरकर और निर्देशक संजय सुरकर को दिया।
संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से पुरस्कार मिलने के बाद महाराष्ट्र सूचना केन्द्र में उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में मनोज जोशी ने कहा कि 1990 में आये टेलीविजन धारावाहिक ‘राउ’ में मुझे बाजीराव पेशवा के किरदार की पेशकश स्मिता तलवरकर ने ही दी थी। उस समय मैं रंगमंच पर चाणक्य का किरदार निभा रहा था।
उन्होंने कहा, कैमरे (टेलीविजन या फिल्म) पर पेशवा का किरदार मेरा पहला किरदार था और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि कैमरे के सामने लाने का विश्वास उन्होंने मुझ पर दिखाया। पहली बार में ही मराठा के सबसे बडे योद्धा बाजीराव पेशवा का किरदार निभाने का मौका मिलना मेरे लिए सपने की तरह था। इस धारावाहिक को संजय सुरकर ने निर्देशित किया था।
बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले मनोज जोशी ने कहा, मैं शुरू से रंगमंच से जुड़ा रहा हूं और रंगमंच के कारण ही मुझे यह पहचान मिली। अब जब मुझे यह अवार्ड मिला है तो मैं दिल से स्मिता और संजय को याद कर रहा हूं और यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि स्मिता, संजय के साथ उन सभी कलाकारों का है जिनके साथ मैंने काम किया है।
वर्ष 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरफरोश’ में सब इंस्पेक्टर ‘बाज्जू’ के किरदार से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले मनोज जोशी ने कहा कि जब मैंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी तो फिल्में मुझे चुनती थी लेकिन अब किस फिल्म में काम करना है उसका चुनाव मैं खुद करता हूं।
उन्होंने कहा, मेरा सौभाग्य रहा है कि हिन्दुस्तान के सारे अच्छे और बड़े फिल्मी सितारों और फिल्मकारों के साथ मैंने काम किया है चाहे वह हिन्दी फिल्म हो या गुजराती और मराठी। हिन्दी फिल्मों में मनी रत्नम, जॉन मैथ्यूज, संजय लीला भंसाली, सूरज बडज़ात्या, मधुर भंडारकर के फिल्मों में मुझे अच्छा किरदार निभाने का मौका मिला।
देवदास, हंगामा, हलचल, धूम, भागम भाग, फिर हेरा फेरी, गरम, मसाला, चुप चुप के, गोलमाल: फन अनलिमिटेड, विवाह और दबंग 2 जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाले मनोज ने कहा कि वह इन दिनों तीन फिल्मों पर काम कर रहे है जो अगले साल रिलील होगी इनमें एक फिल्म रोहित शेट्टी की है।