चंडीगढ़। गुरुग्राम पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी की कंपनी के चार निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी प्रबंधकों पर 21 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप है।
दिलचस्प बात यह है कि सुशांत लोक पुलिस थाने में यह मामला कई माह पहले दर्ज हो चुका है लेकिन हाईप्रोफाइल होने के कारण इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम निवासी कारोबारी डेनिज़ अरोड़ा ने सुशांत लोक पुलिस थाने में रहिति एमएसडी अलमोड़े प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चार निदेशकों पर शेयर ट्रांसफर करने के बावजूद भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए करीब 21 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप जड़ा है।
बताया जाता है कि कंपनी के चार निदेशकों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच करवाई और भारतीय दंड संहिता की धारा 420,406,506 तथा 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है।