बैतूल। राहुल गांधी बच्चे हैं, वे जो बोलते है स्क्रिप्टेड होता है इसलिए उनकी किसी बात पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं। राहुल जैसे बच्चे न देश को समझते है न सेना को और न शहीदों को।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ व्यक्ति यदि सेना के लिए दुर्व्यवहार की बात करता है तो शर्म आती है। यह बात सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने बैतूल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
बैतूल में आयोजित मनोकामना पदयात्रा में शामिल होने केरपानी के हनुमान मंदिर पहुंचे सारंग ने कहा कि राहुल के साथ बच्चों जैसा बर्ताव करना चाहिए। उन्होंने कहा की वे सहकारिता आंदोलन को सशक्त कर रहे हैं।
पतंजलि के उत्पाद जल्द ही पैक्स सोसायटियों के माध्यम से बिकेंगे इसके लिए प्रस्ताव तैयार है जल्द ही रामदेव बाबा से बात करने जाएंगे।
विश्वास सारंग ने कहा की प्रदेश में जल्द ही सहकारी लोकपाल काम करने लगेगा इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा की देश में जैसे हालात है देश की सेना ने जैसे हालात बना दिए है। आतंकवाद देश से जल्द खत्म हो।