नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर, अभिनेता और फिल्मकार प्रभुदेवा व्यावसायिक फिल्मों में काम करना मजेदार मानते हैं।
प्रभुदेवा अभिनीत फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ शुक्रवार को रिलीज हुई है। प्रभुदेवा ने कहा कि मसाला फिल्मों में काम करना उनके लिए मुश्किल होता है, लेकिन व्यावसायिक फिल्मों का हिस्सा बनना मजेदार लगता है।
प्रभुदेवा ने कहा मुझे लगता है कोरियोग्राफी में नृत्य का दायरा सिमट रहा है। मैं ज्यादा लोगों को नाचते या इससे संबंधित कुछ करते नहीं देखता। मैंने बेहद उम्दा डांसरों को ज्यादा नहीं नाचते देखा है।
मैं नहीं जानता ऐसा क्यों है। एक सवाल के जवाब में प्रभुदेवा ने कहा डांसर होना अनिवार्य नहीं है लेकिन यह मददगार साबित होता है। यह अभिनेताओं के लिए फायदेमंद ही है।