पटना। बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा में हुए टॉपर घोटाले की आरोपी और टॉपर रही रूबी राय की पुस्तिका राज्य इंटरमीडिएट बोर्ड की नहीं थी।
अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि फौरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से मिली जानकारी के अनुसार रूबी राय ने जिस उत्तर पुस्तिका को जमा कराया था, वह राज्य इंटमीडिएट बोर्ड की नहीं थी।
सूत्रों ने बताया कि रूबी राय ने उत्तर पुस्तिका स्वयं लिखा था या किसी और ने लिखा, इसकी भी जांच भी चल रही है।
विजीलेंस की ओर से चल रही इस मामले की जांच में कुछ और भी खुलासा होने की उम्मीद है। इंटरमीडिए बोर्ड के अध्यक्ष लालकेशवर सिंह तथा उनकी पत्नी और सत्तारूढ़ जदयू की पूर्व विधायक प्रोफसर उषा सिन्हा इस मामले में जेल में बंद हैं।
https://www.sabguru.com/inter-topper-scam-lalkeshwar-singh-wife-usha-sinha-sent-judicial-custody/
https://www.sabguru.com/bihar-topper-scam-suspect-held-joint-raid-west-bengal-cid-bihar-police/
https://www.sabguru.com/bihar-topper-scam-juvenile-court-grants-bail-to-accused-ruby-rai/
https://www.sabguru.com/bihar-toppers-scam-ex-bseb-secretary-harihar-nath-jha-arrested/