Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
woman commits suicide by consuming poison in jodhpur
Home Headlines महिला ने खाया जहर, आत्महत्या के उकसाने का आरोप

महिला ने खाया जहर, आत्महत्या के उकसाने का आरोप

0
महिला ने खाया जहर, आत्महत्या के उकसाने का आरोप
woman commits suicide by consuming poison in jodhpur
woman commits suicide by consuming poison in jodhpur
woman commits suicide by consuming poison in jodhpur

जोधपुर। एक ट्यूबवेल के मालिक की धमकियों से परेशान होकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति ने अब ट्यबूवैल मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है।

भोजासर पुलिस थाना पुलिस के अनुसार खारिया निवासी मुन्नाराम पुत्र छताराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है गत सात अक्टूबर को खारिया निवासी शिवसिंह पुत्र जेठूसिंह ने उसकी पत्नी पप्पू देवी के साथ गाली-गलौच कर जातिगत शब्दों से अपमानित किया और उसे धमकियां दी।

इससे आहत होकर उसकी पत्नी ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। मुन्नाराम ने बताया कि आरोपी शिवसिंह का ट्यूबवैल है जहां पर उसका दामाद रोहिणा निवासी ओमप्रकाश एवं उसकी बेटी करसा थे जिसको शिवसिंह व उसकी पत्नी ने डरा धमकाकर जातिसूचक गालियां निकालने पर वे ट्यूबवैल छोडक़र चले गए।

बाद में शिवसिंह की पत्नी ने उसकी पत्नी पप्पूदेवी को कृषिफार्म पर बुलाया तथा वहां उसको फसल खराब होने के आठ लाख रुपए देने की बात कही व डराया-धमकाया। जिससे शुक्रवार शाम को उसकी पत्नी ने घर आकर जहरीला पदार्थ पी लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर फलोदी के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था जहां रविवार को उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है। पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जोधपुर : दहेज हत्या का आरोपी पति रिमांड पर

https://www.sabguru.com/jaipur-youth-murdered-body-found-farmhouse-near-fagi/

https://www.sabguru.com/kanpur-woman-judicial-magistrates-murder-case-police-detain-husband/