Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sensex ends 21 points and Nifty closed 11 points
Home Business सेंसेक्स 21 और निफ्टी 11 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद

सेंसेक्स 21 और निफ्टी 11 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद

0
सेंसेक्स 21 और निफ्टी 11 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद
India, Maharashtra, Mumbai, Dalal, Street, stock exchange, Series, Asia, South Asia, buildings, construction, architecture, perspectives, stick Exchange, economy, trade, investment market, stock mar, Pureline. Keywords: stock market, architecture, Asia, construction, stock exchange, dalal, buildings, finance-market deals, India, maharashtra, mumbai, perspective, series, hesitating exchange, street, South Asia, investment-market, economizes Modelreleased: Yes Property Released: Yes
sensex ends 21 points and Nifty closed 11 points
sensex ends 21 points and Nifty closed 11 points

मुम्बई। सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.20 अंकों की तेजी के साथ 28.082.34 के स्तर पर और निफ्टी 11.20 अंकों की तेजी के साथ 8,708.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

अगर इंडेक्स की बात की जाए तो एफएमसीजी (0.16 फीसदी), आईटी (0.85 फीसदी), मेटल (1.64 फीसदी) और फार्मा (0.59 फीसदी) को छोड़ सभी लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है। बैंक (0.11 फीसदी), ऑटो (0.08 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.39 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.80 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.02 फीसदी) और रियल्टी (1.30 फीसदी) में गिरावट देखी गई है। वहीं, मिडकैप में 0.13 फीसदी की तेजी और स्मॉलकैप में 0.15 फीसदी की तेजी दिखी है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.75 अंकों की तेजी के साथ 8,735.35 पर खुला और 11.20 अंकों या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 8,708.80 पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील (3.14 फीसदी), एसीसी (2.56 फीसदी), एशियन पेंट (2.23 फीसदी), सिप्ला (1.99 फीसदी) और हिंडाल्को (1.93 फीसदी) के शेयर्स में देखी गई है। वहीं भारती एयरटेल (1.22 फीसदी), रिलायंस (1.17 फीसदी), अदानीपोर्टेस (1.07 फीसदी), एनटीपीसी (1.05 फीसदी) और बीपीसीएल (0.97) के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।