Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pm visit on dussehra in luckknow has no political motto : bjp
Home Headlines भाजपा ने कहा, मोदी के ऐशबाग दशहरा मेले में शामिल होने के पीछे कोई राजनीति नहीं

भाजपा ने कहा, मोदी के ऐशबाग दशहरा मेले में शामिल होने के पीछे कोई राजनीति नहीं

0
भाजपा ने कहा, मोदी के ऐशबाग दशहरा मेले में शामिल होने के पीछे कोई राजनीति नहीं
bjp leaders addressing press in lucknow on the visit of pm modi on dussehra
bjp leaders addressing press in lucknow on the visit of pm modi on dussehra
bjp leaders addressing press in lucknow on the visit of pm modi on dussehra

लखनऊ। आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री लखनऊ ऐशबाग की रामलीला देखने आ रहे हैं। ऐशबाग रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को दावा किया कि 67 वर्षो से देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को यहां की रामलीला देखने के लिए पत्र भेजा गया, लेकिन कोई आया नहीं। पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जिन्होंने कमेटी के इस निमंत्रण को स्वीकार किया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, गुजरात के प्रभारी व लखनऊ के महापौर डॉ दिनेश शर्मा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आकर दशहरा मेले में शामिल होने के पीछे कोई राजनीति या मंतव्य नहीं है। मोदी के लखनऊ आकर दशहरा मनाने को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से जोडऩे और राजनीतिक लाभ लेने के विरोधी दलों के आरोपों की ओर ध्यान दिलाए जाने पर डा शर्मा ने कहा, यह ‘मोदी’ जी की श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। यह उनका गंगा जमुनी सभ्यता के प्रतीक स्थल के प्रति नमन का भाव है।
ऐशबाग रामलीला समिति के संरक्षक डॉ. शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह परंपरागत कार्यक्रम है और इस तरह के कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री जाते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ऐशबाग रामलीला कमेटी की ओर से हनुमान जी का गदा, श्रीराम का धनुष वाण, तुलसी का चित्र व रामचरित मानस भेंट किया जायेगा। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी श्रीराम की आरती भी करेंगे। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी आगन्तुकों के लिए तीन श्रेणी का पास जारी किया गया है जबकि कमेटी की ओर से आम दर्शकों के लिए अपराह्न 3 बजे से 4 बजे के बीच गेट नम्बर-4 से प्रवेश करने की व्यवस्था रहेगी।

related news…

https://www.sabguru.com/prime-minister-celebrates-his-dussehra-in-lucknow/