Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PM Narendra Modi Congratulates RSS on its 91st foundation day on the day of Dussehra
Home Breaking पीएम मोदी ने आरएसएस के स्थापना दिवस पर दी बधाई

पीएम मोदी ने आरएसएस के स्थापना दिवस पर दी बधाई

0
पीएम मोदी ने आरएसएस के स्थापना दिवस पर दी बधाई
PM Narendra Modi Congratulates RSS on its 91st foundation day on the day of Dussehra
PM Narendra Modi Congratulates RSS on its 91st foundation day on the day of Dussehra
PM Narendra Modi Congratulates RSS on its 91st foundation day on the day of Dussehra

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर संघ को बधाई दी है। मोदी ने मंगलवार को जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जंयती पर उन्हें याद किया।

मोदी ने ट्वीटर पर आरएसएस को दिए अपने बधाई संदेश में कहा कि आरएसएस के स्थापना दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को मेरी बधाई और देश की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जंयती पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। भारत के लोकतांत्रिक आदर्शों के संरक्षण की दिशा में उनका योगदान अमूल्य है।

सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा कि नानाजी देशमुख ने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा की है। उनकी जंयती पर नमन है।

स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनेता जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902 में बिहार के सारण में हुआ था। उन्होंने 1970 के दशक में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व किया था। लोकसेवा के लिए उन्हें 1999 में भारत रत्न और 1965 में मैगसेसे से सम्मानित किया गया।

नानाजी देशमुख का जन्म 11 अक्टूबर 1916 को महाराष्ट्र के हिंगोली में हुआ था। भारतीय जनसंघ के नेता और राज्यसभा के सदस्य थे। नानाजी देशमुख को 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

https://www.sabguru.com/dont-compare-gorakshak-with-antisocial-element/

https://www.sabguru.com/rss-workers-route-march-with-new-uniform-in-nagpur/

https://www.sabguru.com/bjp-became-viable-alternative-party-thanks-deendayal-upadhyay-says-pm-modi/