Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ICC to present Test mace to virat Kohli at the end of the Indore test
Home Breaking विराट कोहली को सौंपी गई आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा

विराट कोहली को सौंपी गई आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा

0
विराट कोहली को सौंपी गई आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा
ICC to present Test mace to virat Kohli at the end of the Indore test
ICC to present Test mace to virat Kohli at the end of the Indore test

इंदौर। भारत के टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने पर कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा सौंपी गई।

भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 321 रन की जीत से श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम रहे सुनील गावस्कर ने एक समारोह में कोहली को यह प्रतिष्ठित गदा सौंपी।

gadat

भारत ने कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान पक्का कर दिया था। टेस्ट टीम रैंकिंग श्रृंखला समाप्त होने के बाद ही अपडेट की जाती है और इसलिए भारत ने इंदौर टेस्ट समाप्त होने के बाद औपचारिक तौर पर पाकिस्तान को शीर्ष से बेदखल किया।

गौरतलब है कि कोहली के कप्तान बनने के बाद भारत रैंकिंग तालिका में तीसरी बार शीर्ष पर पहुंचा है। भारत इस साल जनवरी, फरवरी और फिर अगस्त में कुछ समय के लिए शीर्ष पर रहा था। भारतीय टीम सबसे लंबे समय तक नवंबर 2009 से अगस्त 2011 तक नंबर एक रही थी। तब धोनी टीम के कप्तान थे।

यह भी पढें
क्रिकेट संबंधी न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें

https://www.sabguru.com/ravindra-jadeja-fined-50-percent-match-fee/

https://www.sabguru.com/virat-kohli-became-the-first-indian-captain-to-score-two-double-centuries/

https://www.sabguru.com/pakistan-again-get-the-position-of-number-one-test-said-inzmam/